वो कहते हैं कोई उम्मीद न रख मुझसे
ज़िन्दगी हँस के गुज़र जायेगी,
कमबख्त आँखें रूठ जाती हैं
ग़र नम न हों।
___________________________________________
ख्वाबों में भी तेरे अश्कों को संजोता हूँ
पै न जाने क्यूँ ,
ये ज़माना मुझपे उंगलियाँ उठाता है।
_____________________________________________
उस बददिमाग मय की ख़ता बस ये थी
कि सुरूर में भी तेरे दर्द को भी अपना समझा ,
वर्ना आज तो मंजर यूँ है
कि सीने में भी खंज़र भोंकते हैं,
जो दिमाग रखते हैं।
_______________________________________________
जुबां खोलूँ तो इन लफ़्ज़ों को
इन्साफ नहीं मिलता,
असर तो नज़रों के
आप बयाँ होने में है।
नाउम्मीद होना ,
ReplyDeleteइंसानी फितरत नहीं
दर्द के साथ जीने
का मजा ही कुछ और है
..................................
बेफिक्र होके देखो
ख्वाबों का मंजर
ज़माने की तो आदत है
बेवजह बाते बनाना
.................................
लफ्जों के बयाँ होने से क्या
ख़ामोशी कहती है,अनकहा
जुबां खामोश रहने दो
अफसानों को ,
नजरो से बयां होने दो........