ये कैसी उत्कंठा
ये कैसी व्याकुलता
मन में उद्भव
जीवन में प्रवाहित,
सुमधुर रागों का अलाप
जिसे डुबो जाए ,
मात्र मिथ्या प्रलाप
जिसे सिक्त न करे,
क्षण-भर में संचारित हो
पौरुष अपार
दो घडी में फिर पसरा
विचित्र भय का संसार,
कभी अनुभूति
कि वांछित सागर पास है
कभी मानो तो
फिर से एक मरीचिका का भ्रम,
अनेकों प्रश्न अनगिनत द्वंद्व हैं
प्रतिक्षण इस मन में,
कभी सर्वज्ञ की अनुभूति
और पूर्ण संत्रिप्तता है जीवन में,
आशाएँ जगें निराधार
पग-पग पर,
मन-मष्तिष्क पर उन्ही
भावों का अधिग्रहण है,
तार्किकता से मन विमुख है
इस स्वपरिभाषित काल्पनिकता में
कहीं दूर बह जाने की चाह है,
परिणामों की परवाह कहाँ
बस वो अग्निपरीक्षा देने की
एक दबी सी आस है ।
शान्त हो जाएगी उत्कंठा.
ReplyDeleteसमाप्त हो जाएगी व्याकुलता..|
चिंता मत करो ,
अग्नि परीक्षा का अवसर मिलने ही वाला है |
The last 4 lines are unlike any other I have come across in a long time...you are amazing you know..as good in Hindi as in English. The whole essence of this poem is so touching...I'm all gooey and mushy right now :D
ReplyDeleteagain thank u so so very very much..i could struck afew chords who read it..especially you..:)
Delete